ABHA Card: Registration, Login, Download – आभा कार्ड डाउनलोड

ABHA Card Download – आभा कार्ड क्या हैं, Abha Card Registration, आभा कार्ड कैसे बनायें, Abha Card Status, Abha Card Login, Abha Card Download Pdf, आभा कार्ड अप्लाई, आभा कार्ड डाउनलोड कैसे करें आदि जैसे सभी जानकारी Step by Step निचे विस्तार से बताई गई हैं. जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से Abha Card Status Track कर सकते हैं और Abha Card Download कर सकते हैं।

आभा कार्ड केद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत देश के नागरिको को लाभ प्रदान करने के लिए जारी किए जातें हैं। इससे जुड़े सभी कार्य जैसे Abha Card Apply, Login, Download आदि ऑनलाइन ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं एवं योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ABHA Card क्या हैं?

ABHA (Ayushman Bharat Health Account) Card एक डिजिटल हेल्थ कार्ड है, जो भारत सरकार की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत जारी किया जाता है। यह कार्ड प्रत्येक व्यक्ति को एक 14-अंकीय यूनिक हेल्थ आईडी प्रदान करता है, जिसके माध्यम से आप अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स (जैसे डॉक्टर की सलाह, प्रिस्क्रिप्शन, टेस्ट रिपोर्ट्स, और हॉस्पिटलाइजेशन डिटेल्स) को डिजिटल रूप से स्टोर और शेयर कर सकते हैं। यह नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) द्वारा प्रबंधित होता है।

आभा कार्ड धारको को हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं से जोड़ा जा सकता है, जिससे इंश्योरेंस क्लेम्स और कैशलेस ट्रीटमेंट आसान हो जाते हैं। इसके जरिए आप देशभर में लाइसेंस प्राप्त डॉक्टर्स और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नही आभा कार्ड को Ayushman Bharat योजना से जोड़ने पर ₹5 लाख तक का फ्री इलाज का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

ABHA Card Download करें

  • ABHA Card Download करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट/ पोर्टल पर जाएँ या Google Play Store/App Store से ABHA मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
  • बिना मोबाइल एप डाउनलोड किये अधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/ पर जाना हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “ABHA Login” का विकल्प दिखाई देगा। उसपे क्लिक करना हैं।
  • इसके बात आपके सामने तिन विकल्प दिखाई देंगे Mobile Number, Aadhaar Number, ABHA Number इनमें से कोई भी एक विकल्प को सेलेक्ट करना हैं। हम यहाँ मोबाइल नंबर विकल्प को लेकर आगे चलते हैं।
  • अब अभा कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यहाँ दर्ज करना हैं कैप्चा को भरना हैं उसके बाद “Next” बटन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करना हैं और Next बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपका ABHA Card Dashboard खुल जायेगा।
  • यहाँ ABHA Card विकल्प को सेल्क्ट करें उसके बाद आपका Abha Card सामने खुल जायेगा।
  • अब आप इसे यहाँ से डायरेक्ट अपना ABHA Card Download, Print ABHA Card, Print PVC ABHA Card कर सकते हैं।
  • Download ABHA Card पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल/कंप्यूटर में आपका कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
  • अब आप अपने ABHA कार्ड को अपने मोबाइल/लैपटॉप या प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

Visit the Official Portal
abha.abdm.gov.in
abdm.gov.in

Imporatant Links

>> ABHA Card Download>> ABHA Card Login
>> ABHA Card>> ABHA Card Registration

F&Q

आभा कार्ड क्या है?

आभा कार्ड, जिसे आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) के नाम से जाना जाता है, एक 14 अंकों का यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड है। यह कार्ड आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में स्टोर करता है, जैसे कि आपके पिछले इलाज, दवाइयां, टेस्ट रिपोर्ट्स और डायग्नोसिस। यह आपको देश भर के अस्पतालों, क्लीनिकों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ अपनी मेडिकल जानकारी साझा करने में मदद करता है।

आभा कार्ड के क्या लाभ हैं?

आभा कार्ड (Ayushman Bharat Health Account) के कई लाभ हैं। यह आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड, जैसे टेस्ट, प्रिस्क्रिप्शन और इलाज का इतिहास, डिजिटल रूप में सुरक्षित रखता है, जिसे देश भर के अस्पतालों में साझा किया जा सकता है। इससे समय बचता है और कागजी दस्तावेजों की जरूरत खत्म होती है। आपकी सहमति और कंसेंट पिन से डेटा सुरक्षित रहता है। यह आयुष्मान भारत और आयुष उपचारों से लिंक हो सकता है। टेलीमेडिसिन को बढ़ावा देता है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ, पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत बनती हैं।

आभा कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

आभा कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://abha.abdm.gov.in/ का प्रयोग करें और अपने मोबाइल, आधार कार्ड, या आभा कार्ड नंबर की सहायता से ABHA Card Download करें।

आभा कार्ड कैसे बनवाएं?

ABHA CARD बनवाना एक सरल और मुफ्त प्रक्रिया है। सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/ पर जाएं और ‘Create ABHA Number’ विकल्प चुनें। इसके बाद, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक पहचान पत्र चुनें। अपना आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे सत्यापित करें। फिर, अपने रिकॉर्ड की गोपनीयता के लिए एक कंसेंट पिन सेट करें। इसके बाद, आपका 14 अंकों का आभा नंबर जनरेट हो जाएगा।